Post

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Cruise Control की पूरी जानकारी। How To Use Cruise Control In Car

        CRUISE CONROL IN CAR HINDI




  • आपको अगर कार में Cruise Control  कैसे चालू होता है तो आपको पूरा पढ़ना होगा।  आप सब सिख जाओगे ।   
  •  Cruise  Control  सिर्फ आपके पैर को आराम देने के लिए हैं ।  Cruise  Control  जब आपकी कार होगी तब नजर सामने रखे।  


1. What Is Cruise Control ( क्रूज कंट्रोल क्या है )

  • क्रूज कंट्रोल सिस्टम(Cruise Control) का मतलब है की आप की कार एक गति (Constant speed) में चले इसके लिए आपको एक्सेलेटर पैडल को दबाके पकडनेकी जरुरत नही। 
  • क्रूज कंट्रोल( Cruise Control)का मुख्य काम आपको कार चलाते समय आपके पैर को आराम मिल सके और आपकी यात्रा अच्छी हो। 


2. Benefits of driving a car on cruise control( क्रूज कंट्रोल पर कार चलाने का फायदा )

  • पैर को आराम मिल जाता है। 
  • कार माइलेज ज्यादा देती है। 


       

3. Where to use cruise control (क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल कहा पर करे )

  • रस्ते पर ट्रैफिक नहीं है तब इस्तेमाल करें।    
  • रस्ते पर हिमपात (Snow) / Rain नहीं है तब इस्तेमाल करें।  
  • रास्ता सीधा है तब इस्तेमाल करे।  
  • रास्ता अच्छा है तब इस्तेमाल करें।   
  • हाईवे पर करे इस्तेमाल करें।  
  • लंबी यात्रा रहे तब इस्तेमाल करें।  


4.क्रूज़ कंट्रोल को सक्रिय होने में कार का कितना (Speed) गति लगता है?

  • साधारण गति ४० kmph के उप्पर और १४५ kmph के निचे रहनी चाहिए ( कार पर निर्भर )
  • कार साधारण ३,४,५  गियर पर होनी चाहिए 



5. How To Activate Cruise Control In Car ( Cruise Control को कैसे सक्रिय करें )

  1. "Cruise'' Switch
  2.  "Cancel " Switch
  3. " RES + '' Switch
  4. " SET - "  Switch

  • क्रूज कंट्रोल के बटन स्टीयरिंग व्हील के ऊपर पाया जाता है। 

STEP BY STEP  

1. आप कार चला रहे हो। 

2.स्टीयरिंग व्हील पर क्रूज का बटन दबाये । क्लस्टर( Dashboard) पे अभी क्रूज नाम या सिम्बॉल लाइट आएगा ।

3.Accelerator Pedal दबाये/छोड़कर तय करें कि कार को कितनी तेजी से चलाना है। ध्यान रहे गति 40kmph के उप्पर और १४५ kmph निचे होगी चाहिए और ३,४ या ५ गियर में कार होनी चिहिए। ( (Exp.)मान लीजिये कार अभी में ४०kmph गति से चला रहा हु लेकिन मुझे और गति चाहिए तो में .Accelerator Pedal दबाके ५५Kmph गति पे गाड़ी अभी में चल रहा हूँ )

4.स्टीयरिंग व्हील पर सेट (SET-) का बटन है उसे दबाये | क्लस्टर( Dashboard) पे अभीCruise SET लाइट या Symbol आएगा

5. कार अभी एक गति(Constant speed ) पे चल रही है (Exp.55kmph)

6.कार क्रूज कण्ट्रोल में चल रही आप Accelerator Pedal पर का पैर हटा दीजिये।

7.आपको अगर स्पीड बढ़ाना या कम करना चाहते हो तो कम या ज्यादा कर सकते हो। 
आपको जो स्टीयरिंग व्हील पर (RES+) बटन है वो बटन दबाया  है तो स्पीड बढ़ती है और (SET-) दबाया तो स्पीड कम होती है.
ध्यान रहे एक बार (RES+) या (SET-) बटन दबाने से १.६ kmph गति कम ज्यादा होती है ( Exp. (RES+) Button  १ बार दबाया = १.६Kmph से गति बड़ी और १ बार दबाया तो और १.६ kmph से बढ़ती है.
 ( Exp. में ५५ kmph क्रूज कण्ट्रोल पर कार चला रहा हूँ और मुझे स्पीड कम करनी है तो में (SET-) का बटन दबाया और मेरी स्पीड अभी ५३.६ कंप्ल कार चल रही है 

8.आपको अगर किसी कारण ब्रेक या क्लच दबाना पड़े तो क्रूज कन्ट्रोल बंद  होता है । और आपकी कार की गति कम होने लगती है।  तो आप अगर पाहिले सेट की स्पीड पे फिरसे कार चलना चाहते है तो (RES+) एक बार दबाये।  आपकी कार फिरसे क्रूज कन्ट्रोल चालू हो जायेगा।  

9.अगर आपको  Cruise Control बंद करना है  तो आप जो स्टीयरिंग व्हील पर( CANCEL) का बटन दबाये।  Cruise Control  बंद हो जायेगा ।
 या फिर आप एक्सेलेटर पेडल दबाके छोड़ दीजिये तब भी Cruise Control बंद होता है।  
 या फिर क्लच पेडल दबाये तब भी Cruise Control बंद होता है। 
 



6. Do not use Cruise Control (Cruise Control का इस्तेमाल नहीं करें)

  • रस्ते पर ज्यादा ट्रैफिक हैं
  • बारिस हो रही हैं
  • रस्ते पर हिमपात हैं 
  • रास्ता में ज्यादा मोड़ हैं
  • रास्ता सीधा नहीं हैं 
  • रास्ता ख़राब हैं 
  • रास्ता पर ज्यादा टोल हैं



  Subscribe YouTube channel for All information about your car




Related Tags-are cruise control active or passive,is cruise control fuel efficient,is cruise control useful in india,does cruise control save fuel,does cruise control improve fuel efficiency,how cruise control works,is cruise control safe,when should cruise control not be used,when should cruise control be used,should you use cruise control in wet weather,what cruise control in a car,what cruise control means,what is cruise control in car in hindi,when cruise control is active,when cruise control doesn't work,when cruise control is used,when on cruise control,how to set cruise control,what's cruise control,who use cruise control,why cruise control not working,why cruise control stops working,why use cruise control,why is cruise control light on,

Post a Comment

0 Comments