Hyundai Eon Petrol
Car Customer Complaint :-
(i) ये कार Idling पे नहीं रूकती थी। कार चालू करने के बाद बंद होती थी। लेकिन अगर आप एक्सेलेटर दबाने पे कार चालू रहती थी।
(ii) कार पिकउप नहीं ले रही थीं।
Checking Point -
(i) स्पार्क प्लग
(ii) इग्निशन केबल
(iii) इग्निशन कोइल
(iv) सैलेंसर
*हमने ये सब चेक किया लेकिन ये सब अच्छे थे।
*फिर कार को स्कैनर लगाया लेकिन कोई Error Code नहीं था।
*कार का रेडियेटर का कैप निकालके चेक किया की कोई कॉम्प्रेशन लीक तो नहीं लेकिन कोई लेकिन कोई रेडिएटर से लीक नहीं था।
(v) सिलिंडर हेड खोलो
(vi) हेड गैस्केट चेक करो
*तो मैंने इसका हेड खोला तो एक मुझे Head Gasket में प्रॉब्लम मिला। हेड गैस्केट कटा हुआ था दो और तीन सिलिंडर का कॉम्प्रेशन मिक्स हो रहा था।
Hyundai Eon Valve Clearance Gap
Intake Valve Gap (cold) = 0.15 mm
Exhaust Valve Gap (cold) = 0.15 mm
Hyundai Eon Petrol Engine Timing Mark
Camshaft Timing Mark-
Crankshaft Timing Mark -
0 Comments